अपनी ही सरकार के निर्णय पर सांसद ने उठाए सवाल
उत्तराखंड में शराब के ठेके खुलने पर पौड़ी गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत ने अपनी ही सरकार के निर्णय पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका साफ कहना है कि शराब की बिक्री चालू होने के कारण पिछले एक महीने से बनी शांति व्यवस्था बनी हुई थी लेकिन ठेके खुल जाने के बाद अब अशांति का माहौल बनता जा रहा है।उन्होंने कहा इस दौरान सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन भी हो रहा है। उन्होंने इस मामले में राज्य सरकार से अपने फैसले पर फिर से विचार करने के लिए कहा है। आपको बता दें कि सांसद से पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी सरकार के इस फैसले पर उंगली उठा चुके हैं।आज सांसद तीरथ सिंह रावत मुनी की रेती नगरपालिका में पर्यावरण मित्रों को सम्मानित करने के लिए पहुंचे थे।