कोरोनटाईन सेंटर को शिफ्ट कराने के संबंध में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने ज्ञापन दिया

ऋषिकेश :
जिला पंचायत सदस्य श्यामपुर श्री संजीव चौहान ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को एक ज्ञापन प्रेषित किया जिसमे उन्होंने क्षेत्रीय समस्या कोरनटाईन सेंटर को लेकर उप जिलाधिकारी को अवगत कराया उन्होंने बताया कि वर्तमान में अन्य राज्यों से एवं अन्य शहरों से जिन लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है वह वर्तमान में पंचायत घर एवं सरकारी स्कूल में किया जा रहा है जहां पर सुविधाओं की कमी है और वह आबादी क्षेत्र भी है जिस पर बहुत से क्षेत्रीय लोगों को भी आपत्ति है।।
उनके द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में कई प्राइवेट विद्यालय है। जहां पूर्ण रूप से सारी सुविधाएं उपलब्ध है। उनके द्वारा उन प्राइवेट विद्यालयों को कोरनटाइन सेंटर बनाने की मांग की गई ।।