20 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात सूबेदार शंकर चन्द का छुट्टी के दौरान हुआ निधन,सेना अधिकारी ने दी पुष्पांजलि

छुट्टी पर घर आए सेना के सूबेदार का हुआ निधन।
मूनाकोट निवासी थे 20 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात सूबेदार शंकर चन्द।
कल 10 मई को घर मे हृदय घात से हुआ था निधन।
सैन्य सम्मान से झूलाघाट में हुआ अंतिम संस्कार।
मातमी धुन के बीच 16 कुमाऊँ रेजीमेंट की टुकड़ी ने दी शस्त्र सलामी।
सेना के अधिकारियों सहित अनेक लोगों ने की पुष्पांजलि अर्पित।