नियमों की खुलेआम उड़ा रहे हैं धज्जियां खनन कारी

खनन कार्य मे लगे डंपर जिलाधिकारी पौड़ी के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां।
तय समय के बाद भी नियम विरुद्ध डंपरों की आवाजाही जारी।
जिलाधिकारी ने आदेश में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे का तय किया था खनन का समय।
स्थानीय प्रशासन न जाने क्यों बना हुआ है मौन।
दाल में कुछ काला है या काली है पूरी दाल।
डंपरो की गड़गड़ाहट से स्थानीय लोगों की हुई नींद हराम।