कोरोना महामारी में मदद के लिए आगे आई 57 वर्षीय कमला नेगी

कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे देश के मौजूदा हालातो को देखते हुए कर्णप्रयाग तहशील के झिरकोटी गांव निवासी 57 वर्षीय कमला नेगी ने आज डेढ़ लाख रुपये प्रधानमंत्री केयर्स फंड में जमा किए । राजकीय इंटर कालेज लंगासू में सेवारत 57 वर्षीय कमला देवी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण देश मे कई ऐसे लोग है जो बेरोजगार हो गए है । जिससे उनके आगे जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है । ऐसे लोगो की पीड़ा को देखते हुये मन में उनकी मदद करने का विचार आया और आज मैने एक लाख पचास हजार रुपये की धनराशि गौचर के सेंट्रल बैंक से प्रधानमंत्री केयर्स फंड में चैक द्वारा जमा की है , कमला देवी ने बताया कि मेरे द्वारा दी गयी यह छोटी सी धनराशि निर्धन व असहाय लोगो की मदद के लिए संजीवनी का कार्य करेगी । कोरोना संकट के इस दौर में आर्थिकी से जूझ रहे निर्धनों की मदद के लिए इससे पूर्व गौचर नगर पालिका क्षेत्र की दो दानी महिलाओ द्वारा बड़ी धनरारी पीएम केयर्स फंड में जमय कराई जा चुकी है ।