समाज के लिए प्रेरणा बने करण संगर

ऋषिकेश :
समाज के लिए प्रेरणा बने करण संगर
आज समाज मे जहां एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है वही कक्षा 12 का छात्र करण संगर ने हेल्पिंग हैंड्स के द्वारा चलाये जा रहे ब्लड डोनेशन कैम्प में रक्तदान कर सबको चौंका दिया करण की उम्र 18 वर्ष 8 महीने है ।।
बताते चले कि करण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास का छात्र है करण के घर मे पिता राजकुमार संगर माता रूपा संगर बहन रिद्धिमा संगर है जो आवास विकास निवासी है।।
पिता राजकुमार संगर विक्रम चालक हैं ।।
करण ने बताया कि समाज के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा अपने चाचा रामकुमार संगर से मिली उन्होंने बताया कि उनके चाचा पूर्व सभासद रहे व समाजसेवक है ।।