नैनीताल में बाहर से आए निजी वाहनों के पहुंचने पर लोगों में मचा हड़कंप

नैनीताल के अयारपाटा क्षेत्र में 3 गाड़ियों में बाहर से आए 10 लोगो के गुलाटी हाऊस में पहुचने से क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मच गया। जिसकी सूचना अयारपाटा सभासद मनोज जगाती ने पुलिस को दी। पुलिस द्वारा जब इन लोगों को थाने आकर रिपोर्ट करने को कहा तो इन लोगों ने कोतवाली आने से साफ मना कर दिया। उसके बाद इन लोगों ने कोतवाली पहुच कर हंगामा खड़ा कर दिया। जिस पर इन लोगो का 5 हजार का चालान काटा गया। अयारपाटा सभासद मनोज जगाती ने बताया की कुछ गाड़ियां क्षेत्र घूम रही है। जानकारी मिलने पर जब इन लोगो से पूछा गया तो यहां पहुचे लोगों ने अपनी जानकारियां छुपाते हुए यहां पहुचने की सूचना न तो पुलिस को दी और न ही हॉस्पिटल में जिसके उपरांत पुलिस को सूचना दी गई। सभासद मनोज जगाती ने चिंता जताते हुए कहा है अगर इसी तरह से लोग चोरी छिपे नैनीताल की शांत वादियों में पार्टी करने आते रहे तो निश्चित ही यहां के लोगों को कोरोना संक्रमण से कोई बचा सकता। वही नगर कोतवाल अशोक कुमार सिंह का कहना है। नगर में पहुचे लोगों को जब कोतवाली बुलाया गया तो इन्होंने आने से साफ मना कर दिया और अयारपाटा क्षेत्र में लॉक डाउन में समय सीमा की दी गई छूट के बावजूद क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। कोतवाली पहुच कर इन लोंगो द्वारा कोतवाली में आकर हंगामा खड़ा कर दिया। जिस पर इन लोगों का चालान कर वापस जाकर होम क्वारंटीन करने की हिदायत दी है। अशोक कुमार सिंह ने बताया अगर आवश्यकता पड़ने पर इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।