भाजपाइयों ने विद्युत विभाग के करोना योद्धाओं को किया सम्मानित

किच्छा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। लॉक डाउन के बीच किच्छा में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पालन किया जा रहा है। विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में जुटे कर्मचारियों का भाजपाइयों ने स्वागत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया । भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लवी सहगल के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता ने नगर के रुद्रपुर मार्ग स्थित विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के हाथों को सैनिटाइज करने के बाद फूलों की वर्षा करते हुए उनका स्वागत किया। आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री सहगल व भाजपा नेता ओमप्रकाश दुआ ने विद्युत उपखंड अधिकारी संजय कुमार, अवर अभियंता वी सी उप्रेती, अवर अभियंता उमेश सिंह राणा को शॉल पहनाकर उनका स्वागत करते हुए विभागीय कर्मचारियों के कार्यों को लेकर आभार जताया। भाजपा नेता लवी सहगल ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू रखकर विभागीय कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन किया जा रहा है क्योंकि भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति ठप होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लवी सहगल ने कहा कि गत दिनों आंधी तूफान के दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। तथा कई विद्युत पोल व विद्युत तारे क्षतिग्रस्त हो गई थी, परंतु विभागीय कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में सराहनीय योगदान अदा किया । इस मौके पर विद्युत अधिकारियों सहित विभागीय कर्मचारियों काफी जोरदार स्वागत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। विद्युत उपखंड अधिकारी संजय कुमार ने भाजपाइयों द्वारा स्वागत करने पर आभार जताते हुए कहा कि विद्युत विभाग अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन कर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने तथा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के लिए प्रयासरत है।