नही बुझने देंगे किसी गरीब का चुल्हा-अनिता ममगाई

ऋषिकेश-ऐसे समय में जब कोरोनावायरस की वजह से पूरी मानवता पर संकट छाया हुआ है। भारत में लॉकडाउन फोर शुरू हो चुका है।लोग मुश्किल में हैं।सरकार उनतक मदद पहुचांने का भरसक प्रयत्न कर रही है।इन तमाम कोशिशों को सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी मिल रहा है।इन सबके बीच
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में नगर निगम प्रशासन लगातार जरूरतमंदो तक राशन पहुंचाने में जुटा हुआ है।मंगलवार को भी यह अभियान जारी रहा।महापौर अनिता ममगाई ने अपने कैम्प कार्यालय से भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से बड़ी संख्या में जरुरतमंदों तक राशन की किट भिजवायी।इस अवसर पर महापौर ने कहा कि दो माह से ऋषिकेश में निगम प्रशासन ने किसी गरीब को भूखा नही सोने दिया है।किसी जरूरतमंद का चुल्हा बुझने ना पाये इसको लेकर खासी सर्तकता बरती जा रही है।
लोगों की सुरक्षा को लेकर तमाम आवश्यक कदम उठाने के साथ हर जरुरतमंद तक राहत सामग्री पहुंचाना निगम की विशेष प्राथमिकता में शामिल है।पिछले दो माह से चरणबद्ध तरीके से यह अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिग की लक्षमण रेखा का पूरी तरह पालन करें। घर में बने फेस कवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आय़ुष मंत्रालय की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करें। जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें। उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करने में अपना योगदान भी सुनिश्चित करें।इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री पंकज शर्मा, मंडल मंत्री सुनील
उनियाल, मंडल कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, राजेश भट्ट,पवन शर्मा आदि शामिल रहे।