प्रवासियों को लेकर बेंगलुरु से लालकुआं पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

बेंगलुरु से लगभग 11 सौ से अधिक प्रवासियों को लेकर कोविड-19 श्रमिक स्पेशल ट्रेन लालकुआ पहुंची, जहां स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने सभी यात्रियों का मेडिकल परीक्षण और थर्मल स्क्रीनिंग की इसके साथ ही प्रशासन ने सभी यात्रियों को बसों के माध्यम से प्रवासियों के गृह जनपद की ओर रवाना किया गौरतलब है, कि अब तक अहमदाबाद और सूरत से दो ट्रेन लालकुआ रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी है जिसमें लगभग तीन हजार प्रवासी पहुंचे थे और आज ग्यारह सौ प्रवासियों को लेकर तीसरी ट्रेन लालकुआ रेलवे स्टेशन पहुंची है प्रवासियों ने अपने प्रदेश पहुंचकर खुशी जाहिर की और राहत की सांस ली है।