कोरोना के चलते इस मीठी ईद मन रही फिक्की

लक्सर में कोरोना संक्रमण महामारी के बीच इस बार ईद का त्योहार फीका नजर आ रहा है। जहाँ लॉक डाउन के चलते बाजार सुने पड़े हैं। दुकानदार भी इस बार मायूस चहरे लेकर बैठे हैं। लॉक डाउन के चलते जहाँ शासन प्रसाशन ने इस बार ईद को लेकर हिताहत बरतने की अपील की है।वही रोजेदार भी इसको लेकर काफी सतर्क दिखाई पड़ते नजर आ रहे हैं।जैसा कि हमेशा से ईद पर मुस्लिम हर तरह की खरीदारी करते हैं।कपड़े से लेकर जूते चप्पल से लेकर खानपिन तक मुस्लिमों का मनाना है।कि रमजान की खरीदारी के हिसाब किताब से पाक होती है।मगर अबकी बार हमारे मुल्क ही नही पूरे देश मे महामारी फैली हुई है। लाखों की तादात में मौत हो चुकी है।नोकरी जाती रही है गरीब मजदूरों को न काम मिल रहा है।न दो वक्त की रोटी नसीब हो पा रही है।तो ऐसे हालात में खुशी का कोई तसुवर नही किया जा सकता है। लक्सर के सुल्तानपुर में तो ईद को लेकर गांव के सरपंच ने होल्डिंग के जरिए गांव वालों से अपील की है।कि इस बार रमजान के महीने में हम सब के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है।हम सबको दूरी बनाकर रखनी है और अपने घरों में ही ईद की इबादत करनी है। इसको लेकर जब हमने एक रोजेदार महिला से बात की तो उन्होंने बताया कि इस बार ईद पर जैसा कि हमारे सरपंच द्वारा अपील की गई है।उसी के माध्यम से हम ईद की खरीदारी ना कर कर गरीबों की मदद करके भूखे को खाना खिला कर के जिस जरूरतमंद की मदद की जा सकती है।वह हम जरूर कर रहे हैं।इस्लाम की तालीम है अबकी बार यकीनन तय कर लीजिए। कि किसी भी कीमत पर हमको बाजार नहीं जाना है।ईद को लेकर दुकानदारों से बात की तो उन्होंने बताया कि इस बार लॉक डाउन के चलते ईद की खरीदारी के लिए कोई रोजेदार कोई सामान खरीदने नहीं आ रहा है।जिससे क्षेत्र के सभी बाजार सूने पड़े हैं। जहां लगातार उलेमा ऐलान कर रहे हैं।अपील जारी कर रहे हैं उसी के चलते लक्सर के सुल्तानपुर के सरपंच ने भी अपने मुस्लिम भाइयों से अपील की है। इस बार ईद पर अपने घर में ही इबादत करें और ईद की खरीदारी ना कर जो दान जरूरतमंदों तक पहुंचाना है।उसको डिजिटल माध्यम से ही पहुंचाएं।