लंढोर में मिला कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

लंढौरा में कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कम्प मच गया ।पुलिस ,प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव को साथ ले गयी है ।जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ।साथ ही परिवार के सदस्यों को अग्रिम आदेशो तक घर मे रहने की हिदायत दी गयी है ।उन लोगो की जानकारी जुटाई जा रही जिन लोगो के सम्पर्क में कोरोना पॉजिटिव मरीज आया है। लंढौरा के मोहल्ला मातावाला हसनबाग निवासी दो भाई गोरे गांव मुंबई में नाई का कार्य करते थे ।जो 18 मई को लंढौरा पहुंचे थे ।उन्होंने उसी दिन सूचना पुलिस को दी ।पुलिस दोनों भाइयों को रुड़की अस्पताल भेजा ।जंहा उन्होंने अपनी जांच कराई ।जांच की आज चार दिन बाद एक भाई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। जबकि दूसरे भाई की रिपोर्ट अभी बाकी है। गुरुवार की रात पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ला मातावाला हसनबाग पहुंची।और कोरोना पॉजिटिव मरीज को साथ ले गयी ।जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।टीम ने तीनों भाइयों से परिवार के सदस्यों की जानकारी जुटाई। उन्हें अग्रिम आदेशो तक होम कुवारन्टीन कर दिया गया है।