किच्छा मंडी समिति प्रशासन का सराहनीय कदम

उधम सिंह नगर के किच्छा में मंडी समिति प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर सराहनीय कदम उठाया है। मंडी प्रशासन ने किच्छा में मंडी समिति परिसर में सफेद रंग से मार्किंग कराते हुए व्यापारियों से मार्किंग किए गए फड़ के बीच सब्जी व फ्ल बेचने के निर्देश दिए। किच्छा में मंडी समिति अध्यक्ष कमलेंद्र सेनवाल तथा मंडी सचिव विनोद लोहमी के दिशा निर्देशन में मंडी प्रशासन की टीम ने मैदान में सफेद रंग से मार्किंग कराते हुए थोक तथा फुटकर व्यापारियों के लिए मार्किंग कराई । मंडी परिसर में मार्किंग के माध्यम से सब्जी तथा फलों की बिक्री कराए जाने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा तथा ग्राहकों व दुकानदारों के बीच दूरी बनी रहेगी। मंडी समिति अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल ने बताया कि करोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अति आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर मंडी प्रशासन द्वारा मंडी परिसर में सफेद रंग से मार्किंग करा कर अलग अलग फडो को उचित दूरी पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि सभी व्यापारियों व ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके ही करोना संक्रमण को फैलने से रोकना होगा।