कायस्थ महासभा ने एसडीएम विवेक प्रकाश को किया सम्मानित

किच्छा में कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने एसडीएम विवेक प्रकाश को सम्मानित किया । कायस्थ महासभा के बैनर तले तमाम गणमान्य लोगों ने करोना संक्रमण रोकने के लिए एसडीएम विवेक प्रकाश द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में कायस्थ महासभा से जुड़े तमाम गणमान्य लोगों ने एसडीएम विवेक प्रकाश को शॉल ओढ़ाकर तथा गुलाब का फूल भेंट करते हुए सम्मानित किया । इस मौके पर गणमान्य लोगों ने एसडीएम विवेक प्रकाश के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके कार्यों की सराहना की। मंडी समिति परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में तमाम गणमान्य लोगों ने पत्रकार राजू सहगल को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि करोना काल के दौरान मीडिया कर्मी द्वारा विषम परिस्थितियों में अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पालन किया जा रहा है।