7 महीने की बच्ची को चोरी होने के मामले पुलिस ने किया 3 को गिरफ्तार

सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में 3 दिन पूर्व हुई 7 माह की बच्ची चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्ची चोरी के मामले में एक आशा कार्यकत्री सहित दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है । बीती 20 मई की सुबह तड़के 3 बजे अज्ञात व्यक्ति ने 7 माह की बच्ची माही को उस समय चुरा लिया था जब वह अपनी मां के साथ झोपड़ी में सो रही थी । पीड़िता का परिवार सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर लोहार का काम कर अपना गुजर-बसर करता है । बच्ची चोरी के मामले में पुलिस ने बच्ची के पिता राजा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी थी । पुल भट्टा थाना परिसर में घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि एक महिला सहित तीन अन्य लोगों ने मिलकर बच्ची को चोरी करने की योजना बनाई थी । बच्चा चुराने के एवज में आशा कार्यकत्री ने पिकअप वाहन चालक अरमान अली को 15000 रुपए की धनराशि देने का भी लालच दिया था। थाना पुलिस के अनुसार आरोपी रंजना गौतम व उसके पति अर्जुन गौतम ने बच्ची को कुछ दिन लालन पालन करने के बाद महंगे दाम पर अन्य किसी व्यक्ति को बेचने की योजना बना रखी थी । एएसपी ने बताया कि बच्ची चोरी के मामले का जल्द खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था । घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे में संदिग्ध पिकअप जीप की फुटेज मिलने के बाद पुलिस टीम ने वाहन की खोजबीन कर वाहन चालक अरमान अली को पकड़ लिया और उसी की निशानदेही पर रंजना गौतम व उसके पति अर्जुन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने रंजना गौतम के निवास पर दबिश देकर बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है । बच्ची को सकुशल बरामद करने तथा आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी उधम सिंह नगर ने ढाई हजार का इनाम देने की भी घोषणा की है। बच्ची के बरामद होने के बाद बच्ची के परिजनों ने पुलभट्टा थाना पुलिस का आभार जताया।