बेरीनाग क्षेत्र में मिला कोरोना पॉजिटिव युवक

बेरीनाग क्षेत्र के एक गांव में एक युवक में कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट आने पर प्रशासन ने युवक के सम्र्पक में आये 28 लोगों को चैाकोड़ी में संस्थागत क्वारनटाइन सेंटर में रख दिया है। एसडीएम बीएस फोनिया ने बताया कि युवक घर आने के दौरान कितने लोगों से मिला और वह लोग कितने लोगों से मिले से मिले इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।यदि किसी के द्वारा जानकारी छुपाई गयी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई अम्ल में लाई जायेगी। होम और संस्थागत क्वारनटाइन में रहने वालों के द्वारा को नियमों का उल्लघन करने पर कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम बीएस फोनिया ने सभी लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने और बाहर से आ रहे प्रवासियों से गांव लौटने पर सूचना ग्राम प्रधान और स्थानीय प्रशासन को देने की अपील की। सूचना नही देने और गुपचुप तरीके से घरों में जाने वाले प्रवासियों और उनके परिजनों के खिलाफ भी कार्रवाई भी अम्ल में लाई जायेगी।एसडीएम ने सभी संस्थागत क्वारांनटाइन सेंटरो का निरीक्षण किया।