क्या कोरोना काल में खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट ?

लाकॅडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण इस बार श्री हेमकुंड साहिब के कपाट कब खुलेंगे इस पर संशय बरकरार है। बता दें सिखों के तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा करने प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री यहां आते हैं l ऋषिकेश – बद्रीनाथ हाईवे पर गोविन्द घाट से 21 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई के आस्था पथ को पार कर हिम सरोवर में स्नान करने के बाद तीर्थयात्री पवित्र गुरुद्वारे में मत्था टेकते हैं और अरदास एवं सबद कीर्तन में भाग लेते हैं l मान्यता है कि सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह साहब ने पूर्व जन्म में इसी सरोवर के किनारे तपस्या की थी, जिस कारण से हेमकुंड तीर्थ सिखों के सबसे अधिक पवित्र तीर्थों में शुमार है लेकिन इस बार श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा कब शुरू होगी इस पर संशय बरकरार है। गुरुद्वारा कमेटी के दो लोगों ने हेमकुंड का दौरा कर वहां का जायजा लिया तो हेमकुंड में अभी भी 15 फीट से अधिक बर्फ मौजूद है पूरे रास्ते भी बर्फ से पटे हुए हैं।