लक्सर में कोरोना का कहर जारी

लक्सर के अलावलपुर भिक्कमपूर गांव में मुंबई से लौटे एक और युवक की देर रात कोराना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दें कि अब तक लक्सर मे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 थी। जो अब बढ़कर 6 हो गई है। लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से लक्सर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि यह सारे कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंबई में सैलून का काम करते थे।और हाल ही में लक्सर लौटे थे जिन्हें लक्सर प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन किया गया था।और जांच के लिए इनके सैंपल भेजे गए थे।इनकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पूरा लक्सर क्षेत्र इस समय दहला हुआ है।लक्सर सीएससी के डॉक्टर जॉर्ज सैमुअल ने बताया कि अलावलपुर भिक्कमपुर गांव में अरशद पुत्र इलियास के व्यक्ति की देर रात रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है वह व्यक्ति हाल ही में मुंबई से लौटा था।और सैलून का काम करता था। प्रशासन द्वारा उसे गांव में ही क्वॉरेंटाइन किया गया था।जिसको रात ही हरिद्वार अस्पताल मे इलाज के लिए भेजा गया है।