लॉकडाउन 5.0 में कितनी मिलेगी छूट ?

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वायरस के फैलाव को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च से लागू हुआ था जिसका चौथा चरण 31 मई को खत्म हो रहा है। वहीं देश में अब लॉकडाउन 5.0 के लिए मंथन शुरू हो चुका है वहीं उत्तराखंड को लॉकडाऊन-5.0 से काफी उम्मीदें है। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि सरकार को उम्मीद है। कि लॉकडाऊन-5.0 में पूरी तरह से राज्य सरकार को छूट देने का अधिकार दिया जा सकता है। जिसमें पर्यटन, धार्मिक गतिविधियां, मॉल, सिनेमा आदि की गतिविधियों पर फिलहाल पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है। वहीं लॉकडाऊन 5.0 में इन सब गतिविधियों को खोलने की राज्य सरकार को अनुमति दी जाएगी।