उत्तराखंड यूपी बॉर्डर पर तैनात चार स्पेशल पुलिस ऑफिसर के साथ मारपीट

उत्तराखंड-यूपी के बॉर्डर पर तैनात चार स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) के साथ कुछ ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। वहीं वारदात के बाद आरोपी भाग निकले। बाद में पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में गांव पहुंची तो वहां भी पुलिस पर हमला कर दिया गया। आरोपियों ने दरोगा से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। पुलिस टीम किसी तरह कोतवाली पहुंची। मामले में देर रात 15 नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार देर शाम नादेही बॉर्डर पर रायपुर निवासी एसपीओ तैनात थे। आरोप है कि इसी दौरान रायपुर गांव का रहने वाला राजेंद्र सिंह बैरियर से निकला। इस दौरान राजेंद्र एसपीओ से कहासुनी करने लगा। एसपीओ ने उसे समझाया तो वह अभद्रता करने लगा और धमकाते हुये वहां से चला गया। कुछ देर बाद राजेंद्र अपने पिता रामस्वरूप और चचेरे भाई पिंकी के साथ बॉर्डर पर लौट आया। आरोप है कि आते ही इन लोगों ने एसपीओ से गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी। एसपीओ ने किसी तरह चौकी प्रभारी विनय मित्तल को सूचना दी। चौकी प्रभारी मित्तल मौके पर पहुंचे, तब तक तीनों आरोपी वहां से भाग निकले।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन की गिरफ्तारी को गांव मे दबिश दी।जिस मे एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ कर गाड़ी मे बैठा लिया। जिस पर गांव के लोगो ने पुलिस टीम को घर कर अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी। जिस मे नादेही पुलिस चौकी इंचार्ज विनय मित्तल की वर्दी भी फट गई। बा मुश्किल पुलिस टीम ने खुद को बचा कर वहाँ से निकले।