उपलब्धियों भरा रहा मोदी सरकार – 2 का 1 वर्ष

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व गढ़वाल सांसद श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार 2 के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का 1 वर्ष काफी उपलब्धियों भरा रहा सरकार का यह स्वर्णिम एवं ऐतिहासिक तारीखों वाला रहा है हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर सबका विश्वास जीते हुए पिछले 6 वर्षों से राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार।अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास को धुरी बनाकर सरकार ने सफलतम 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करा संपूर्ण जनसमर्थन के साथ मोदी सरकार 2 का एक वर्ष जन अपेक्षाओं के अनुरुप पूर्ण किया। इस 1 वर्ष के कार्यकाल। मे सरकार ने भारतीय जनमानस के गौरव को उठाने का कार्य किया है जिस प्रकार पिछले 5 वर्षों में सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनमानस के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य किया है वही अपने दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष में जन भावनाओं के अनुरूप जो ऐतिहासिक कार्य किए हैं, वह बहुत ही सराहनीय कार्य है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार 2 में पिछले 70 सालों से लागू अनुच्छेद 370 को खत्म कर जम्मू कश्मीर का पुनर्गठन किया है। वही 14 सौ साल पुरानी तीन तलाक की कुप्रथा को कानून लाकर खत्म किया। साथ ही इस स्वर्णिम कार्यकाल में कई वर्षों से चले आ रहे अयोध्या विवाद पर जो ऐतिहासिक फैसला आया है, वह भी जन भावनाओं के अनुरूप रहा इस 1 वर्ष में सरकार द्वारा जनकल्याणकारी कार्यो को और मजबूती देते हुए किसानों की आय को दुगना करने के लिए ठोस योजनाओं का निर्माण किया।
उन्होंने कहा कि यह एक वर्ष उपलब्धियों पूर्ण रहा है इस 1 वर्ष में मेरे द्वारा भी अपने संसदीय क्षेत्र के अनेक लोकहितकारी मुद्दों को संसद में उठाया गया।
उन्होंने कहा मैंने सर्वप्रथम श्रीनगर स्थित एनआईटी के मुद्दे को सदन के पटल पर रखा जिसके कारण आज जयपुर स्थानांतरित संस्था का पुनः निर्माण श्रीनगर में हो रहा है । मेरे द्वारा गोचर हवाई अड्डा सहित पर्यटन रोजगार पलायन उद्योग निर्माण सहित ग्रामीण विकास के अनेक मुद्दों को सदन के पटल पर रखा गया। वहीं रामनगर क्षेत्र के अनेक गांव जो वर्षों से सेंसेटिव जोन में थे उनको सेंसेटिव जोन से निकालकर विकास के मार्ग पर प्रशस्त किया। श्री रावत ने कहा कि इस 1 वर्ष के सफलतम पूर्ण होने पर पुनः केंद्र सरकार को शुभकामनाएं देता हूं ।मैं और हमारी सरकार जन अपेक्षाओं के अनुसार आगे भी कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है ।।