बाबा नीब करौली धाम में 56 साल बाद हुआ ऐसा

नैनीताल जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के चलते बाबा नीब करौली धाम में विगत 56 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के चलते कैंची धाम में मंदिर के स्थापना दिवस पर मेले का आयोजन नहीं होगा। इससे पहले हर साल लगातार 15 जून को कैंची धाम में बाबा के भक्तों के लिए विशाल मेला लगता रहा है। जिसमें देश दुनिया से लाखों की संख्या में बाबा के दरबार पर मत्था टेकने श्रद्धालु कैंची धाम पहुँचते थे लेकिन इस बार दुनिया जहान के भक्तों को निराशा हाथ लगी है। नीब करौरी बाबा के दरबार में हर साल जून के महीने में नीब करौली बाबा का आशीर्वाद लेने श्रद्धालुओं का तांता लगता था, लेकिन कोरोना महामारी ने इस साल होने वाले मेले के आयोजन में बाधा डाल दी। बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद ना मिलने से भक्तों में काफी निराश और मायूस है। कैंची धाम के पुजारी विनोद जोशी ने भक्तों से अपील करते हुए कहा है बाबा जो जिस जगह है 15 जून को वही पर बाबा का ध्यान करते हुए देश दुनिया से कोरोना से मुक्ति दिलाने की दुआएं करे।