लॉकडाउन के चलते हर क्षेत्र के लोगों के सामने गहराया आर्थिकी का संकट

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए लगाएगा लॉक डाउन की वजह से डीजे साउंड सर्विस वालों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। डीजे साउंड सर्विस संचालकों की मानें तो लॉकडाउन की वजह से तमाम धार्मिक, शादी समारोह आदि कार्यक्रमों में प्रतिबंध लगने की वजह से उनका रोजगार चौपट हो गया है। ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है मगर सरकार शासन-प्रशासन द्वारा उनकी किसी भी प्रकार से मदद नहीं की जा रही है। आलम यह है कि अब उन्हें अपने उपकरण बेचकर कर परिवार का खर्च चलाना पड़ रहा है। डीजे संचालकों की मांग है कि धार्मिक आयोजनों की अनुमति के साथ-साथ वहां साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति भी दी जाए ताकि उनकी रोजी रोटी भी चलती रहे। डीजे संचालकों का कहना है कि सरकार उनकी किसी भी तरह से मदद नहीं कर रही है यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले समय में उनके सामने रोजी-रोटी कमाने का कोई जरिया भी नहीं बचेगा।