मेहनत का पैसा मांग तो कर दिया अधमरा

लॉकडाउन के दौरान 14 दिन खेतों मे काम करवाने के बाद जब गरीब मजदूर अमर सिंह निवासी ग्राम आम्वाला भूड़ विकासनगर ने अपने काम के पैसे मांगे तो चार लोगों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। वही इस मामले में 26 मई को डाकपत्थर चौकी में अमर सिंह द्वारा शिकायत की गयी थी लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियो के खिलाफ अब तक कोई भी कार्यवाही नही की गयी है।
अमर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के समय विकेश पुत्र स्वरूप चौहान ने उनसे कहा था कि तुम मेरे खेतो में काम करो जिसके लिए में तुमको 400 रुपये रोज दिहाडी दूंगा। वही जब 24 मई 2020 को 14 दिन बाद काम करने के बाद जब अमर सिंह ने अपनी दिहाडी के पैसे मांगे तो विकेश व उसके साथियो ने शराब पीकर अमर सिंह को जातिसूचक शब्द कहे और उन्हे मारने लगे। साथ ही उन्होंने एक लोहे की रोड अमर सिंह की कमर व मुह पर मारी जिससे उनकी आंख फूटने से बच गयी वही मारपीट करने के बाद आरोपी उन्हें अधमरा छोड़कर भाग गए। जिसके बाद घायल अमर सिंह तैसे तैसे डाक पत्थर चौकी पहुचे और रो रोकर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।