कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान पर मंत्री मदन कौशिक का पलटवार

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित उनके परिवार के सदस्यों में कोरोना पुष्टि होने के बाद से ही उत्तराखंड की राजनीति तेज हुई है। दरसल, सोमवार देर रात ऋषिकेश एम्स में भर्ती मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के सदस्यों को अस्पताल प्रशासन ने छुट्टी दी थी लेकिन बाद में अस्पताल से छुट्टी देने को कैंसिल कर दिया गया था। जिसके बाद से उत्तराखंड कांग्रेस ने इस मामले पर सरकार को घिरा और वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतीम सिंह ने इस पर सरकार से सफाई मांगी। वहीं प्रीतम सिंह के बयान के बाद शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने पलटवार करते हुए बताया कि कांग्रेस छोटे दिमाग की राजनीति कर कोरोना पर गंदी राजनीति कर रही है। तो वहीं इस मामले पर ऋषिकेश एम्म के प्रशासन ने कहा कि केंद्र की रिवाइज गाइडलाइन के अनुसार पहले डिस्चार्ज किया था लेकिन बाद में कोरोना पॉसिटिव की होम आइसोलेशन की व्यवस्थाओं पर लिया निर्णय लिया गया था क्योंकि उनके आवास पर ये सुविधाएं न होने पर निर्णय को रद्द किया गया था। बता दें कि बीति दिनों पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी और परिवार के सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई थी जिसके बाद सभी को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था।