अनिल बलूनी की जनमुहिम लाने लगी रंग

देहरादून :
यह तस्वीरे धराड़ीधार पट्टी ढोंढालस्यू जिला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड के गांव की है, यह गांव कई वर्षों से पूरी तरह वीरान हो गया था ।।
इस गांव में मूल रूप से ढोंडियाल जाति के लोग निवास करते है, गांव के अधिकाँश परिवार नौकरी और काम के लिए गांव से बड़े शहरों की ओर पलायन कर गए किंतु पिछले वर्ष राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख भाजपा अनिल बलूनी की जनमुहिम अपना वोट अपना गांव व ईगाश जैसी मुहिम से प्रेरित होकर यहां के ग्रामीणों ने अपने पुराने घरों की मरम्मत कराई।।
कुछ ग्रामीणों ने नए भवन बनाए जो कि आपके सामने तस्वीर और चित्रों में दिख रहे हैं पूरा गांव एक बार फिर से आबाद व गुलजार होने की ओर है गांव के जो रिटायर लोग हैं, वह अधिकांश समय अपने गांव में रहने लगे हैं ।।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने बताया कि इस बाबत उन्हें जानकारी गांव के निवासी रामकिशन ने दी व उन्होंने बताया कि गांव के कुछ युवा अब अपने गांव को एक मॉडल गांव बनाने के लिए रूपरेखा बना रहे है । भवन बनाने वाले ग्रमीणों के नाम रामकिशन रामभरोसे ढोंडियाल,जगदीशचन्द्र ढोंडियाल, सुरेंद्र ढोंडियाल ,व अन्य कई और ग्रामीण ।।