क्लेक्ट्रेट सभागार में राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने ली बैठक

उत्तराखंड के राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज न्यास निधि की बैठक ली। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जिला न्यास निधि से कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को जरूरी सामग्री हेतु 25 लाख रुपये देने की स्वीकृति प्रदान की। खनिज अधिकारी दिनेश कुमार ने खनिज न्यास निधि की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में इस निधि में 1.49 करोड़ की धनराशि जमा है।प्रभारी मंत्री ने कोविड 19 वायरस को लेकर मौजूदा स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने होम क्वारेंटीन लोगों के स्वास्थ्य जाॅच के लिए जिले में सभी आशा वर्कर को शीघ्र इंफ्रारेड गन मीटर उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमओ को दिए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लिए बजट की कोई कमी नही है। कोविड 19 के रोकथाम के लिए जो भी आवश्यक हो , उसके लिए सरकार पर्याप्त बजट दे रही है । इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने नगर पालिका गोपेश्वर के सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कोरोना संकट में राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी सामने रखा। कहा कि केन्द्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड़ धनराशि का पैकेज दिया है। पिछले एक वर्ष में धारा-370, सीएए, तीन तलाक, आतंकवाद पर लगाम, राम मंदिर, बैंकों का विलय जैसे अहम फैसलों के साथ ही सामाजिक उत्थान के लिए कई लाभकारी योजनाए संचालित की गई है। राज्य सरकार ने भी कोरोना संकट में सामाजिक पेंशन में 200 रुपये की बढोतरी करते हुए तीन महीने की अग्रिम पेंशन सभी के खातों में डाली गई। राज्य सरकार ने कोरोना संकट में देश के विभिन्न प्रदेशों से 1.96 लाख प्रवासियों को घर पहुॅचाने का काम किया है। प्रवासियों को भी रसद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। कोविड की रोकथाम के लिए सभी जिलों को पर्याप्त धनराशि आवंटित की गई। ग्राम प्रधानों को सीएम राहत कोष से 10 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया है। स्वरोजगार करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। किसानों के लिए 1 लाख तथा 5 लाख तक के बिना ब्याज के कर्ज के साथ साथ किस्त जमा करने के लिए तीन महीने की छूट भी दी गई है। इस दौरान उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार की तमाम उपलब्धियों को विस्तार से प्रेस के साथ साझा किया।
833534 650148I like this post very a lot. I will surely be back. Hope that I can go through much more insightful posts then. Will likely be sharing your wisdom with all of my pals! 279772
614949 50985When I originally commented I clicked the -Notify me when new feedback are added- checkbox and now every time a remark is added I get four emails with the same comment. Is there any approach youll be able to remove me from that service? Thanks! 245248
496193 763496Id should verify with you here. Which isnt one thing I often do! I get pleasure from reading a put up that will make individuals feel. Moreover, thanks for permitting me to comment! 26329
425067 743774I dont leave a lot of comments on a great deal of blogs each week but i felt i had to here. Do you require several drafts to make a post? 527026
259599 381041Great post, Im seeking forward to hear much more from you!! 340990