मंत्री सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विपक्ष कर रहा कार्रवाई की मांग

सतपाल महाराज के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विपक्ष द्वारा लगातार कार्यवाही की मांग के उठाए जा रहे सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सफाई दी है, बंशीधर भगत का कहना है कि किसी के माथे पर नहीं लिखा होता कि उसे कोरोना है, सतपाल महाराज जी से मिलने कोई भी पहुंचा हो लेकिन इसमें उनकी क्या गलती। गलती तो तब मानी जाती है जब किसी को कोरोना के संक्रमण की जानकारी हो और उसके बाद वह लोगों से मिले तब कार्रवाई का प्रावधान है। यही नहीं बंशीधर भगत ने कहा कि अगर मेरे अगल-बगल भी कोई कोरोना पॉजिटिव है तो मुझे कैसे पता चलेगा क्योंकि किसी के माथे पर तो लिखा नहीं होता। लिहाजा विपक्ष अनर्गल बयानबाजी कर रहा है।