सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेड़ लगा कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंढौरा के परिसर में चार फल दार पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया गया। वही केंद्र के सभी कर्मचारियों ने पौधरोपण कर पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर फार्मेसिस्ट बलवीर गुसाईं ने कहा कि प्रकृति के बिना हमारा कोई अस्तित्व नही है। पर्यावरण और प्रकृति के ह्रास से सामाजिक विकृतियां जन्म लेती हैं। इसलिए हम सभी को जीवन मे एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण हमारे जीवनशैली का अभिशाप है। पेड़ लगाकर ही मानव सृष्टि को बचाया जा सकता है।