नगर निगम देहरादून क्षेत्र में 2 दिनों की बंदी लागू

देहरादून में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार की ओर से देहरादून को सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को बंद करने का फैसला लिया है इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्र में दो दिनों की बंदी लागू रहेगी । इन दो दिनों से सेनेटाईजेशन का कार्य किया जाएगा।इन दो दिनों में जरूरी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खुलने के साथ ही अस्पताल की ओपीडी खुल सकेगी ।