अपने वेतन से लोगों को बांटा मास्क और सैनिटाइजर,पुलिस महिलाकर्मी ने पेश की मिसाल

कोटद्वार: अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात महिला पुलिसकर्मी रजनी नौटियाल ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान एक नई मिसाल पेश की है. महिला पुलिसकर्मी ने ड्यूटी पर तैनाती रहने के बावजूद भी गरीब लोगों की मदद की. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी ने जरूरतमंदों को अपने वेतन से राशन खरीदकर वितरित किया।
महिला पुलिसकर्मी ने लोगों को वेतन से बांटा मास्क और सैनिटाइजर.कोटद्वार एसपी कार्यालय में तैनात महिला आरक्षी पुलिसकर्मी ने मिसाल पेश की है. अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात रजनी नौटियाल ने ड्यूटी के बाद घर में मास्क और सैनिटाइजर बनाए. महिला पुलिसकर्मी की मुहिम को देखकर कोटद्वार कोतवाली में रहे पुलिसकर्मियों के परिवार की अन्य महिला सदस्यों ने भी मदद के हाथ बढ़ाए. जिसके तहत रोजाना दर्जनों मास्क और सैकड़ों लीटर सैनिटाइजर बनाकर गरीब असहाय लोगों को वितरित किया गया.इस दौरान कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारियों को भी सैनिटाइजर और मास्क दिए. महिला पुलिसकर्मी रजनी नौटियाल ने इस दौरान गरीबों लोगों को अपने वेतन से राशन भी बांटा. महिला पुलिसकर्मी की इस पहल को एसपी कोटद्वार प्रदीप राय ने भी सराहना की है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि ऑफिस में एक कार्यरत महिला पुलिसकर्मी रजनी नौटियाल ने यह पहल शुरू की है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के परिवार को भी रजनी नोटियाल ने जागरूक किया है. जिनके सहयोग से सैकड़ों मास्क और सैनिटाइजर रजनी नौटियाल ने अपने खर्चे से बनाए.