लक्सर में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मरीजों से क्षेत्रवासियों में दहशत

लक्सर में एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।लक्सर काफी समय से कोरोना का आतंक झेल रहा है। कई गांव सील हो चुके हैं। आज एक बार फिर लक्सर के सुल्तानपुर वह टीकमपुर गांव में एक एक नए पॉजिटिव केस मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।प्रशासन ने आनन-फानन में सुल्तानपुर के एक मोहल्ले वह टीकमपुर पूरे गांव को सील कर दिया है।लोगों को बाहर आने जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है।दोनों ही केस की पॉजिटिव आने की पुष्टि लक्सर स्वास्थ्य विभाग ने की है।स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों गांव में पहुंच चुकी है।और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने में जुट गई है।स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक प्रभारी डॉक्टर अनिल वर्मा का कहना है। कि दोनों ही लोग बाहर से आए थे सुल्तानपुर में जिस व्यक्ति को कोरनटाइन किया गया था।वह मुंबई से आया था उसकी कांटेक्ट लिस्ट खंगालने पर पता चला है। कि उसकी कांटेक्ट लिस्ट पूरी तरह जीरो है।उसने किसी से कोई मुलाकात नहीं की है।इसलिए पूरी पंचायत को सील करने की जरूरत नहीं पड़ेगी यही वजह है। कि सुल्तानपुर में केवल उसी मोहल्ले को सील किया गया है। जबकि टीकमपुर में पाए गए कोरोना पॉजिटिव की लिस्ट को खंगालने पर पूरे गांव को सील कर दिया गया है।