स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन
आज शाम 31 मामले आये सामने , आज कुल 56 मामले आये
कोरोना संक्रिमतो का कुल आंकड़ा हुआ 1411 , 13 लोगो की मृत्यु भी हो चुकी है
51 लोग आज शाम की रिपोर्ट के अनुसार रिकवर हुए , कुल 714 लोग हो चुके हैं रिकवर
आज शाम को आये मामले में देहरादून से 5 हरिद्वार से 1 और सबसे ज्यादा 25 मामले टिहरी जिले से आये है ,ऐसे में आज शाम की रिपोर्ट के अनुसार 31 मामले सहित आज कुल 56 मामले आये है ।