दुर्लभ प्रजाति के दो सांपों के घर में घुसने से मचा हड़कंप

लक्सर क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया।जब दुर्लभ प्रजाति के दो सांप एक ग्रामीण के घर में घुस गए।सांपों को घर में घुसा देख मकान में रह रहे मकान मालिकों की जान गले में अटक गई।किसी तरह मकान मालिकों ने घर को खाली किया और पूरे मामले की सूचना लक्सर वन विभाग को दी गई।वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए। मौके पर पहुंचकर दोनों सांपों को रेस्क्यू कर पकड़ लिया।दोनों सांपों को पकड़ने में वन विभाग के पसीने छूट गए।वन विभाग ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह इन दोनों सांपों पर काबू पाया।और दोनों सांपों को सुरक्षित ले जाकर एक जंगल में छोड़ दिया गया। लक्सर के वन रेंज अधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि दोनों सांपों को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया है।और दोनों को ही सुरक्षित ले जाकर पथरी के जंगलों में छोड़ दिया गया है।दोनों ही सांप घोड़ा पछाड़ पर जाति के है।जिनकी लंबाई 12 से 13 फिट तक की है।लक्सर में वन विभाग ने कुछ दिन पहले ही दो सांपों का भी रेस्क्यू किया था।