पेट्रोल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

किच्छा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रो पदार्थों के दामों में वृद्धि किए जाने के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया । कांग्रेसियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया । किच्छा में कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता नगर के महाराणा प्रताप चौक पर एकत्रित हुए । चौक पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि करने का विरोध किया । कांग्रेसियों ने कहा कि पेट्रोल तथा डीजल के दाम में वृद्धि किए जाने से आम जनता पर महंगाई का बोझ लगातार बढ़ रहा है । लॉकडाउन के बीच जहां एक ओर आम गरीब आदमी पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हुआ है वहीं दूसरी ओर पेट्रोल तथा डीजल के दाम में वृद्धि किए जाने से आम आदमी पर महंगाई की दोहरी मार पड़ेगी । कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की जनता महंगाई के बोझ तले दबे जा रही है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के पुतले को आग के हवाले किया । कांग्रेसियों ने जनहित में पेट्रोल तथा डीजल के दामों में की गई वृद्धि के आदेश को तुरंत वापस करने की मांग की।