अंतिम संस्कार के स्थानों पर विरोध को लेकर राज्यपाल ने जताई चिंता

देहरादून: राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने करोना संक्रमितों की मृत्यु होने पर उनके अंतिम संस्कार में कतिपय स्थानो पर होने वाले विरोध पर चिंता प्रकट की है। राज्यपाल ने इस सम्बंध में मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लिया है। गुरुवार को इस सम्बंध में मुख्य सचिव को पत्र लिख कर राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा है कि मानवीय दृष्टिकोण से इस समस्या का समाधान निकलना चाहिए। स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को मृतक करोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के सम्बंध में व्याप्त भय और अफ़वाहों के प्रति जागरूक भी करना चाहिए। इसके साथ ही राज्यपाल ने यह भी सुझाव दिया है कि करोना संक्रमितों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके अंतिम दर्शन हेतु निकटतम परिजनों को सभी मानक गाइडलाइंज़ और सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए अनुमति देने की एक सुस्पष्ट व्यवस्था भी होनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स से संज्ञान में आया है कि इन स्थितियों में प्रशासन कई बार असमंजस की स्थिति में रहता है। राज्यपाल ने मुख्य सचिव से कहा है कि दोनो ही स्थितियाँ मानवीय दृष्टिकोण से संवेदनशील हैं और इन पर विचार किया जाना उचित होगा।