जंगल में अज्ञात शव मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल

लक्सर क्षेत्र के ढाढेकी के जंगल में एक अज्ञात शव मिलने की खबर आग की तरह फैल गई। जिसे पता चलता रहा वही गांव के जंगलों की और दौड़ता रहा।देखते ही देखते जंगल में लोगों की भीड़ जमा हो गई।शव के मिलने की सूचना लक्सर पुलिस को दी गई। लक्सर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से शव की शिनाख्त कराई घंटों बाद शव की शिनाख्त हो सकी मृतक की पहचान अशोक कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी उमरी सहारनपुर के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे गांव के लोगों ने बताया कि यह व्यक्ति कल हमारे गांव में एक तेरहवीं की रस्म पगड़ी में आया था। यह तभी से लापता था काफी खोजबीन की गई लेकिन इसका कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके बाद उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लक्सर कोतवाली में दी गई। इस मामले में लक्सर कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति द्वारा लक्सर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई थी। आज हमें गांव के प्रधान का फोन आया कि गांव के जंगल में एक अज्ञात शव मिला है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गुमशुदगी की रिपोर्ट कर्ता द्वारा इसकी शिनाख्त कराई गई। शिनाख्त कर बताया कि वह उनका वही रिश्तेदार है।