प्रदेश में कोरोना के मामले पर राजनीति हुई तेज

देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना के बढते मामलों के साथ ही विपक्ष ने राज्य सरकार की हमला तेज कर दिया है ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अबतक 1759 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है । सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से सामने आने के बाद सरकार की ओर से शनिवार और रविवार को दून नगर निगम क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है जिसपर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि सरकार ने समय रहते कोई सही कदम नही उठाया जिसकी वजह से मामले बढ़ रहे है।