सहायक नगर आयुक्त के ट्रांसफर की मांग को लेकर पार्षदों ने किया हंगामा

कोटद्वार: नगर निगम पार्षदों ने बीते दिन महिला के साथ हुई घटना के संबंध में सहायक नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की है. नगर निगम गेट पर पार्षदों ने हंगामा भी किया है. इस दौरान पार्षदों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर सहायक नगर आयुक्त के ट्रांसफर की मांग की है. पार्षदों का आरोप है कि सोमवार को स्थानीय महिला श्रम विभाग से मिलने वाली आर्थिक सहायता के कुछ कागजात लेकर हस्ताक्षर कराने गई थी, तब सहायक नगर आयुक्त ने महिला के कागजातों को फाड़ कचरे के डिब्बे में डाल दिया था.
पार्षद गायत्री भट्ट ने बताया कि बीएल रोड बलभद्रपुर की पीड़ित महिला सोमवार सहायक नगर आयुक्त के पास श्रम विभाग की कागजात लेकर गई थी. लेकिन सहायक नगर आयुक्त ने महिला के कागजातों को बिना देखे फाड़कर कचरे के डिब्बे में डाल दिया. पार्षदों का कहना है कि सहायक नगर आयुक्त के पास किसी जरूरी कागजात के फाड़ने का अधिकार कहां से मिला। पार्षदों का कहना है कि सभी अधिकारियों को अपना मानसिक स्तर आम आदमी से ऊंचा रखना चाहिए. क्योंकि उन्हें जनता की बात सुननी है और जनता के लिए ही काम करना है. अधिकारी इस तरह की हरकत करेंगे तो आम जनता पर गलत प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में हमारी एसडीएम से मांग है कि दोषी अधिकारी का जल्द ट्रांसफर किया जाए