विकासनगर सीएचसी में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आने से मचा हड़कंप

विकासनगर सीएचसी में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला सामने आया है। जिसके बाद CHC विकासनगर के ओपीडी भवन व प्रसूति विभाग को बंद कर सैनेटाइज किया जा रहा है। CHC विकासनगर का प्रभार देख रहे डॉ0 विजय सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश से विकासनगर लौटी महिला प्रसव पीड़ा होने के बाद आज सुबह अस्पताल लाई गई थी। जिसका महिला डॉक्टर द्वारा एहतियात के तौर पर कोरोना का कार्ड टेस्ट किया गया जोकि पोसिटिव पाया गया। महिला को स्वैप टेस्ट व पक्की जांच के लिए धर्मावाला टेस्ट सेंटर ले जाया जा रहा है। एहतियात के तौर पर अस्पताल के प्रसूति विभाग और ओपीडी विभाग को बंद कर दिया गया है। सभी जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है साथ ही ड्यूटी पर तैनात इस स्टाफ को कोरेन्टीन करने की कार्यवाही की जा रही है।