चीन द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

चीनी सेना द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमले में शहीद हुए 20 सैनकों को श्रद्धांजलि देने के लिए, नैनीताल के स्थानीय लोगों के साथ आम आदमी पार्टी द्वारा ने नैनीताल के पंत पार्क में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन के पश्चात शहीदो को कैंडल जलाकर श्रद्धाजलि देते हुए सैनकों की आत्मा की शांति के लिए मौन भी रखा गया। आम आदमी प्रदेश अध्यक्ष एस.एस. कलेर ने कहा कि चीन की इस नापाक हरकत के बाद उसने मित्रता के सारे अधिकार खो दिए है। आम आदमी पार्टी देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा केंद्र सरकार को अब चीन के प्रति सख्त रवय्या अपनाना चाहिए।