बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस का बीजेपी सरकार पर हमला

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। शनिवार को भी लगातार 14वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा किया है। जिससे लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है वहीं इस विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है..विपक्ष का कहना है कि सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने महंगे पेट्रोल डीजल से छुटकारा दिलाने का वादा किया था लेकिन अबतक सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया। उल्टा लोगों लगातार दाम बढ़ाकर लोगों की जेबों पर सरकार डकैती मार रही है