समीर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

रुद्रपुर:
पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया हत्या का खुलासा।
ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है सारा घटनाक्रम।
मृतक समीर की पत्नी ही निकली हत्या की मास्टरमाइंड।
पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी ने बयां की सच्चाई।
बीयर में मिला कर पति को दी थी नींद की गोलियां।
प्रेमी से करवाई पति की हत्या।
पुलिस ने मृतक की पत्नी के प्रेमी व उसके साथियों को दिनेशपुर से किया गिरफ्तार।
एसएसपी ने की पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा।
हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी किया बरामद।