कोरोना संक्रमित संदिग्धों की मौत पर अब प्रशासन द्वारा गठित टीमें कराएंगे अंतिम संस्कार

जसपुर में नगर एवं देहात में कोरोना संक्रमित अथवा संदिग्ध की मौत होने पर शव का अंतिम संस्कार टीमें करायेंगी। एसडीएम और सीओ ने अफसरों की बैठक लेकर इस बाबत निर्देश दिए। साथ ही नगर एवं देहात में छह टीमों का गठन किया है। तहसील परिसर में आयोजित बैठक में एसडीएम सुंदर सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोरोना से लोग संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि अभी तक क्षेत्र में कोरोना से मौत की कोई सूचना नहीं है। बावजूद इसके प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं डीएम के आदेशों का हवाला देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमित अथवा संदिग्ध की मृत्यु होने पर अब प्रशासन द्वारा गठित टीमें ही पूरी तैयारी के साथ शव का अंतिम संस्कार करेंगी। उन्होंने नगर पालिका जसपुर एवं नगर पंचायत महुवाडाबरा के ईओ नजर अली एवं मो. इस्लाम को सह नोडल अधिकरी बनाया है। साथ ही दोनों निकायों में चार चार कर्मियों की दो टीमें बनाई है। इसी तरह ब्लाक क्षेत्र के लिए चार चार कर्मियो के साथ बीडीओ राजेंद्र सिंह को सह नोडल अधिकारी बनाया है। सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमित की मृत्यु होने पर उसका अंतिम संस्कार सह नोडल अधिकारी के दिशा निर्देशों कराया जायेगा।