पहाड़ों की रानी मसूरी में सादगी से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पहाड़ों की रानी मसूरी में इस बार बड़ी सादगी पूर्वक मनाया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकारी आदेशों का लोगों ने अक्षरशः पालन करते हुए लोगों ने इस बार की योग दिवस की थीम “घर पर योग,परिवार संग योग पर चलते हुए अपने अपने घरों में योगा किया,साथ ही फेस मास्क के साथ साथ सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया। योग के बारे में जानकारी देते हुए योगाचार्य लक्ष्मी उनियाल ने बताया कि हमारे जीवन में योगा का बहुत बड़ा साथ होना चाहिए,हम सब को कम से कम आधा घंटा प्रत्येक दिन योग को समर्पित करना चाहिए जिससे हम अपनी रोग प्रति रोग क्षमता को भी बढ़ाया जा सकता है खासकर कोरोना वायरेश के बेअसर के लिए योग करना चाहिए,विशेष कर इस वैश्विक महामारी कोरोना के लिए योगा बड़ा महत्वपूर्ण है।