दिल्ली से लौटे प्रवासी युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव , परिवार के आधा दर्जन सदस्यों को किया गया क्वारंटाइन

नैनीताल शहर में दिल्ली से लौटे 31 वर्षीय प्रवासी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया है। जबकि युवक के आधा दर्जन के करीब परिवार के सदस्यों को सूखाताल क्वारन्टाइन सेंटर भेजा गया है। बीडी पांडेय अस्पताल के पीएमएस डॉ के.एस. धामी ने बताया कि 31 वर्षीय युवक शुक्रवार को अपने भाई के साथ निजी वाहन में नैनीताल के स्नोव्यू क्षेत्र स्थित आवास में होम क्वारन्टीन किया था। युवक दिल्ली से गौलापार आया था। जहां उसका सैम्पल लेकर जांच को भेजा गया था। डॉ एम.एस दुग्ताल ने बताया शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई उसे शहर के कालाढूंगी रोड स्थित कोविड केयर सेंटर भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है।