निजी अस्पताल के स्टाफ में एक नर्स की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

रुद्रपुर के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल के स्टाफ में एक नर्स की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद स्वास्थ विभाग व पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुँच कर अस्पताल को सील कर दिया तथा पूरे अस्पताल को सेनेटाइज़ करने की कार्यवाही की जा रही है। रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी घाँस मंडी की रहने वाली एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है।यह युवती नैनीताल हाइवे पर स्थित एक प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में नर्स का कार्य करती है। कुछ दिन पूर्व इसी के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस युवती का जाँच सैम्पल भी लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट आज आने के बाद स्वास्थ महकमे और पुलिस की टीम ने अस्पताल पहुँच कर कोरोना संक्रमित युवती को उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल दाखिल कर दिया। जबकि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर्स,स्टाफ और मरीज़ो को वहीँ क़्वारण्टीन कर दिया है।किसी को भी अस्पताल से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। अग्रिम आदेश तक निजी अस्पताल को सील कर दिया गया है। तथा पूरे अस्पताल को सेनेटाइज़ कराने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही उक्त नर्स जिस जिसके सपर्क में आयी थी सभी को क़्वारण्टीन कर दिया गया है।