रोटरी क्लब ने कराया बस स्टॉपेज का जीर्णोद्धार ,महापौर ने किया उद्घाटन

ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने रोटरी क्लब द्वारा महाविद्यालय के सामने बनवाये गये प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि इसका लाभ महाविद्यालय में अध्ययनरत हजारों छात्र-छात्राओं को भी मिलेगा।
बुधवार की दोपहर पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार नगर निगम मेयर ममगाई ने क्लब द्वारा पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने छात्र छात्राओं के लिए बनवाए गए बस स्टॉपेज का आज उद्घाटन किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऋषिकेश तेजी से बदल रहा है तीर्थ नगरी ऋषिकेश महानगरों से विकास की दौड़ में अब पीछे नहीं रही है। उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव के दौरान बस स्टॉपेज के जीर्णोद्धार की मांग की गई थी लेकिन निगम द्वारा इसके लिए अलग से मद की व्यवस्था ना होने पर उनके द्वारा रोटरी क्लब से इसके निर्माण का आग्रह किया गया था । उन्होंने छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए क्लब द्वारा बस स्टॉपेज के जीर्णोद्धार पर साधुवाद देते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आगे भी क्लब की ओर से जनहित से जुड़े कार्यक्रम इसी प्रकार निरंतर चलाए जाते रहेंगे।इस दौरान क्लब अध्यक्ष जितेंद्र बर्तवाल,डा रवि कौशल, नवीन अग्रवाल, राजीव गर्ग ,गोपाल अग्रवाल , डॉ हरिओम प्रशाद, राकेश अग्गरवाल, अनुसूया बर्त्वाल, अनु प्रिया, सलोनी गोयल, दिवाकर पांडे, डॉ डीके श्रीवास्तव, हिमांशु गुलाटी ,दिनेश ,अंकित कौशिक आदि मोजूद रहे।