युवाओं में नशे की प्रवृति को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ड्रग्स जागरूकता सप्ताह

वर्तमान में युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवर्ति रोकने के लिए पुलिस के द्वारा ड्रग जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के नेतृत्व में आपरेशन उदय अभियान चलाया जा रहा है। तहत युवाओं को नशे से दूर करने के लिए एक संुदर रैप सांन्ग बनाया है जिसमें युवा नशे में कैसे जाता है और नशे से कैसे बरबाद होता है। फिर किस तरह से पुलिस युवाओं को नशे से दूर कर रही है।रैप सॉंग को लोगों के द्वारा पंसद भी किया जा रहा है। पुलिस उपधीक्षक राजन सिंह रौतेला ने कुमाऊनी भाषा में युवाओं ने नशा नही करने की अपील की है।