बोलेरो सवार युवक ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर

दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रसूलपुर के पास तेज गति से चल रहे बोलेरो कार सवार युवक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पर सवार दो स्टाफ नर्स बुरी तरह से घायल हो गई। हादसे में स्कूटी बोलेरो कार के साथ करीब 20 मीटर तक घसीटते हुए चली गई। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली विकासनगर रामनरेश शर्मा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल दोनों युवतियां विकासनगर कालिंदी अस्पताल में स्टाफ नर्स है। बृहस्पतिवार की रात दोनों स्कूटी पर सवार होकर नाइट शिफ्ट के लिए जा रही थी तभी रसूलपुर स्थित स्माइल स्टोर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। घायल नर्सों को लाइन जीवनगढ़ कालिंदी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसमें एक नर्स की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई एवं दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई है। बोलेरो चालक वाहन छोड़कर भाग निकला जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चालक को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।